Friday, February 7, 2025
Homeअपराधतीन बच्चों के पिता के साथ लिव-इन में रह रही युवती ने...

तीन बच्चों के पिता के साथ लिव-इन में रह रही युवती ने लगाई फांसी, नाक से बह रहा खून और चारपाई से टिके पैर, युवती की आत्महत्या या कुछ और..?

सरगुजा: तीन बच्चों के पिता के साथ रह रही युवती ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी  

लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती की संदिग्ध मौत

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सानीबर्रा गांव में एक युवती की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली है। मृतका 23 वर्षीय जानकी टेकाम तीन बच्चों के पिता सुमार साय गोंड के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। मामला बुधवार रात का है, जब शव घर के अंदर फांसी पर झूलता मिला।

तीन महीने से साथ रह रहे थे दोनों

जानकी और सुमार साय के बीच 2024 में प्रेम संबंध बने थे। नवंबर 2024 में सुमार उसे अपने घर सुखरी भंडार ले आया, जहां वह पहले से अपनी पत्नी परमेश्वरी गोंड और तीन बच्चों के साथ रहता था। पत्नी और जानकी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे।

त्योहार के बीच हुई घटना

बुधवार को छेरता त्योहार मनाया जा रहा था। शाम को सुमार की पत्नी बच्चों को सुलाकर गांव में लोहड़ी देखने गई थी। सुमार और जानकी घर में अकेले थे। रात करीब 10 बजे जानकी ने कथित तौर पर फांसी लगा ली।

नाक से खून और चारपाई से टिके पैर

शव की स्थिति संदिग्ध थी। युवती के नाक से खून बह रहा था और उसके पैर चारपाई से टिके हुए थे। सुमार ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत के सही कारण का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

सरगुजा: तीन बच्चों के पिता के साथ रह रही युवती ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी   लिव-इन-रिलेशन में रह रही युवती की संदिग्ध मौत सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सानीबर्रा गांव में एक युवती की लाश फांसी के फंदे से लटकती मिली है। मृतका 23 वर्षीय जानकी टेकाम तीन बच्चों के पिता सुमार साय गोंड के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही थी। मामला बुधवार रात का है, जब शव घर के अंदर फांसी पर झूलता मिला। तीन महीने से साथ रह रहे थे दोनों जानकी और सुमार साय के बीच 2024 में प्रेम संबंध बने थे। नवंबर 2024 में सुमार उसे अपने घर सुखरी भंडार ले आया, जहां वह पहले से अपनी पत्नी परमेश्वरी गोंड और तीन बच्चों के साथ रहता था। पत्नी और जानकी के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे। त्योहार के बीच हुई घटना बुधवार को छेरता त्योहार मनाया जा रहा था। शाम को सुमार की पत्नी बच्चों को सुलाकर गांव में लोहड़ी देखने गई थी। सुमार और जानकी घर में अकेले थे। रात करीब 10 बजे जानकी ने कथित तौर पर फांसी लगा ली। नाक से खून और चारपाई से टिके पैर शव की स्थिति संदिग्ध थी। युवती के नाक से खून बह रहा था और उसके पैर चारपाई से टिके हुए थे। सुमार ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मौत के सही कारण का खुलासा रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है।