Saturday, November 23, 2024
Homeअन्य खबरेVIDEO: भीषण गर्मी का कहर जारी... घर मे रखे फ्रिज के कम्प्रेसर...

VIDEO: भीषण गर्मी का कहर जारी… घर मे रखे फ्रिज के कम्प्रेसर में हुआ ब्लास्ट… बाल बाल बचे घर के सदस्य…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण गर्मी के बीच तापमान 46 डिग्री के पार होते ही फ्रिज के कंप्रेसर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट से घर में आग भी लग गई। ब्लास्ट से इलाके में मचा हड़कंप मच गया। लोगों ने घर से भागकर जान अपनी बचाई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा अंसारी गली का है।

ब्लास्ट की आवाज सुनते ही पड़ोस के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया।

आनन-फानन में बच्चों को लेकर घर से बाहर निकले परिजन

कुम्हारपारा निवासी समारू प्रजापति ने बताया कि फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट होते ही पूरे घर में आग लग गई। किसी तरह से घर में मौजूद लोग आनन-फानन में बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल आए। हादसे में पूरे परिवार की बाल-बाल जान बच पाई।

फ्रिज, टीवी, सोफा समेत अन्य सामान जलकर खाक

समारू प्रजापति ने बताया कि ब्लास्ट की वजह से लगी आग से फ्रिज, टीवी, सोफा और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। समारू प्रजापति ने बताया कि वह नगर निगम में हेल्पर का काम करता है। अब उसके सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भीषण गर्मी के बीच तापमान 46 डिग्री के पार होते ही फ्रिज के कंप्रेसर में जोरदार ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट से घर में आग भी लग गई। ब्लास्ट से इलाके में मचा हड़कंप मच गया। लोगों ने घर से भागकर जान अपनी बचाई। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा अंसारी गली का है। ब्लास्ट की आवाज सुनते ही पड़ोस के लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कुछ घंटों में आग पर काबू पाया गया। आनन-फानन में बच्चों को लेकर घर से बाहर निकले परिजन कुम्हारपारा निवासी समारू प्रजापति ने बताया कि फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट होते ही पूरे घर में आग लग गई। किसी तरह से घर में मौजूद लोग आनन-फानन में बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल आए। हादसे में पूरे परिवार की बाल-बाल जान बच पाई। फ्रिज, टीवी, सोफा समेत अन्य सामान जलकर खाक समारू प्रजापति ने बताया कि ब्लास्ट की वजह से लगी आग से फ्रिज, टीवी, सोफा और अन्य सामान जलकर खाक हो गए हैं। समारू प्रजापति ने बताया कि वह नगर निगम में हेल्पर का काम करता है। अब उसके सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं।