गौरेला – पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही जिले के कोदवाही गांव में आभार कार्यक्रम के दौरान अचानक मौसम बदल गया। और अचानक तेज बारिश और तूफान से कार्यक्रम का पंडाल गिर गया। इस दौरान मंच पर बहुत से कांग्रेसी नेता मौजूद थे, इसलिए कार्यक्रम को जल्द ही समाप्त करना पड़ा।
कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता थे मौजूद
दरअसल, आज कोरबा लोकसभा के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कोदवाही गाव सहित कई स्थानों में ज्योत्सना महंत का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तय समय से लगभग 2 घण्टे देरी से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत कोरबा लोकसभा में जीत दर्ज कराई। ज्योत्सना महंत सहित पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व विधायक शैलेश पांडे, पूर्व विधायक विनय जायसवाल, सहित आभार कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के लिए बनाए भवन के लोकार्पण के कार्यक्रम में थे मौजूद कार्यक्रम चल रहा था।
बीच में कार्यक्रम को रोकना पड़ा
इसी बीच अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आंधी चलने लगा। और कार्यक्रम के लिए लगा पंडाल गिर गया। जिसके बाद कार्यक्रम को समय से पहले बन्द करना पड़ गया राहत की बात यह रही कि पंडाल गिरने से किसी को कोई नुकसान नही हुआ ।