Wednesday, April 16, 2025
Homeअपराधजिसे समझा अपना, उसी ने ली जान: यारी के नाम पर यमराज...

जिसे समझा अपना, उसी ने ली जान: यारी के नाम पर यमराज बना दोस्त, पहले गला घोंटा, फिर बदबू से डरकर दोबारा दफनाया, किसने सोचा था? 3 गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस..

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब के नशे में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी। और फिर मृतक के शव को खेरूद नदी के किनारे दफनाया दिया। पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से मृतक यशवंत का शव अधनग्न हालत में बरामद हुआ है। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम यशवंत नेताम था। वह ग्राम डेंगरापार का रहने वाला था। वहीं यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 6 अप्रैल को गुंडरदेही थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदेही युवकों कों हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने तीनों संदेही युवकों के निशानदेही पर घटनास्थल पहुंचकर शव को नदी से खोदकर बाहर निकाला।

हत्या कर दो बार दफनाया शव

लेकिन अगले दिन जब नशा उतरा, तो शव से उठती बदबू के चलते उन्हें डर सताने लगा कि किसी को शक न हो जाए। इसके बाद तीनों ने शव को पहले वाली जगह से निकालकर दूसरी जगह दोबारा दफनाया। मृतक यशवंत, अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस, राजस्व विभाग और फोरेंसिक टीम ने आरोपियों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शराब के नशे में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की हत्या कर दी। और फिर मृतक के शव को खेरूद नदी के किनारे दफनाया दिया। पुलिस ने मामले में तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस को घटनास्थल से मृतक यशवंत का शव अधनग्न हालत में बरामद हुआ है। मामला गुंडरदेही थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम यशवंत नेताम था। वह ग्राम डेंगरापार का रहने वाला था। वहीं यशवंत के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने 6 अप्रैल को गुंडरदेही थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने तीन संदेही युवकों कों हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने तीनों संदेही युवकों के निशानदेही पर घटनास्थल पहुंचकर शव को नदी से खोदकर बाहर निकाला।

हत्या कर दो बार दफनाया शव

लेकिन अगले दिन जब नशा उतरा, तो शव से उठती बदबू के चलते उन्हें डर सताने लगा कि किसी को शक न हो जाए। इसके बाद तीनों ने शव को पहले वाली जगह से निकालकर दूसरी जगह दोबारा दफनाया। मृतक यशवंत, अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के डेंगरापार गांव का निवासी था। जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस, राजस्व विभाग और फोरेंसिक टीम ने आरोपियों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद किया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।