चकरभाटा पुलिस आरक्षक का शराब के नशे में आपत्तिजनक वीडियो वायरल: क्या था सही, क्या था गलत?/
वीडियो में शराब के नशे में पुलिसकर्मी की विवादास्पद हरकतें/
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर की चकरभाटा पुलिस के एक आरक्षक प्रेम उपाध्याय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में धुत्त दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आरक्षक वर्दी में आपत्तिजनक भाषा और इशारों का उपयोग करते हुए एक पान दुकान को बंद करवा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पुलिस की शक्ति का भी दावा किया और दुकानदार को धमकाने की कोशिश की।
दावे और वीडियो की वायरल चर्चा
वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि आरक्षक ने शराब के नशे में अनाप-शनाप बातें कीं और अश्लील इशारे किए। वीडियो में आरक्षक पान दुकान वाले को यह सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं कि वह पीछे के रास्ते से सामान बेचे। वीडियो बनाने वाले ने यह आरोप लगाया कि आरक्षक खुद शराब के नशे में था और पुलिस का रौब दिखाने की कोशिश कर रहा था।
क्षेत्र में शराब परोसने की शिकायतें
चकरभाटा क्षेत्र में काली ढाबा, बालाजी ढाबा और देशी मुर्गा ढाबा जैसे कई ढाबों में देर रात तक शराब परोसने की शिकायतें मिलती रही हैं। इन शिकायतों के बावजूद पुलिस द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे इन ढाबों पर मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं। पेट्रोलिंग टीम इस पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है।
आरक्षक का बचाव: उच्च अधिकारियों का आदेश
आरक्षक प्रेम उपाध्याय ने अपनी सफाई में कहा है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर वह शेरे पंजाब ढाबा के पास स्थित पान दुकान को बंद करवा रहे थे। उनका कहना है कि उनका उद्देश्य किसी भी तरह से अनुशासनहीनता फैलाना नहीं था।
सवाल: क्या पुलिस का रवैया सही था?
वीडियो वायरल होने के बाद अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या आरक्षक का यह व्यवहार सही था? और क्षेत्र में संचालित ढाबों पर शराब परोसी जाने के बावजूद पुलिस इतनी सख्त क्यों नहीं है? फिलहाल, इस घटना ने पुलिस की छवि को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं और एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं।