Friday, February 7, 2025
Homeछत्तीसगढ़प्रदेश में 5500 विद्यालयों में सिर्फ एक शिक्षक... कई स्कूलों में बिना...

प्रदेश में 5500 विद्यालयों में सिर्फ एक शिक्षक… कई स्कूलों में बिना शिक्षकों के हो रही है पढ़ाई… 600 से अधिक स्कूलों में एक भी टीचर नहीं…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते 26 जून से स्कूल खुल रहे हैं। प्रदेश में लगभग पांच हजार स्कूल ऐसे है। जहां पूरी पढ़ाई एक शिक्षक के हवाले है। 610 स्कूलों में सिर्फ शिक्षक हैं। कुल अकेले शिक्षक स्कूलों की बात करें तो बस्तर में 428 और कोंडागांव में 417 स्कूल हैं। प्रदेश के हर जिले में एक शिक्षक स्कूल है। बस्तर क्षेत्र सबसे अधिक परेशान है। रायपुर में 27 स्कूल और बिलासपुर में 109 स्कूल एकमात्र शिक्षक पर निर्भर हैं। कबीरधाम और जांजगीर-चांपा के दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में शिक्षक नहीं हैं।

बिना शिक्षकों के चल रहे है स्कूल

वहीं धमतरी में सबसे अधिक 112 स्कूल बिना शिक्षकों के चल रहे हैं। बिलासपुर में 16 ऐसे स्कूल हैं। यह विसंगति है कि ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी है, लेकिन शहरी इलाकों में स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक हैं। 6406 शिक्षक ऐसे हैं।

सरप्लस टीचर्स की ऐसे स्कूलों में पदस्थापना के आदेश दिए गए थे, जहां शिक्षकों की कमी है या शिक्षक हैं ही नहीं। लेकिन अब तक आदेश का पालन नहीं हो सका है।

इसी तरह राज्य के बाकी जिलों में भी है। 100 से 200 सरप्लस शिक्षक कहीं-कहीं मिलते हैं। कुछ जिलों में एक शिक्षक और एक शिक्षक नहीं है।

रायपुर और महासमुंद में सबसे ज्यादा सरप्लस टीचर

जिला

👇🏻

रायपुर –

886 सरप्लस टीचर

महासमुंद –

804 सरप्लस टीचर

राजनांदगांव

430 सरप्लस टीचर

बिलासपुर –

367 सरप्लस टीचर

दुर्ग –

264 सरप्लस टीचर

जांजगीर-चांपा –

226 सरप्लस टीचर

कबीरधाम

220 सरप्लस टीचर

बस्तर में सबसे ज्यादा 428 स्कूलों में एकल शिक्षक

जिला

👇🏻

बस्तर –

428 एक शिक्षक वाले स्कूल

54 बिना शिक्षक वाले स्कूल

कोंडागांव –

417 एक शिक्षक वाले स्कूल

54 बिना शिक्षक वाले स्कूल

सुकमा –

306 एक शिक्षक वाले स्कूल

34 बिना शिक्षक वाले स्कूल

कोरबा –

341 एक शिक्षक वाले स्कूल

27 बिना शिक्षक वाले स्कूल

बलरामपुर –

298 एक शिक्षक वाले स्कूल

32 बिना शिक्षक वाले स्कूल

कांकेर –

268 एक शिक्षक वाले स्कूल

19 बिना शिक्षक वाले स्कूल

रायगढ़ –

266 एक शिक्षक वाले स्कूल

4 बिना शिक्षक वाले स्कूल

महासमुंद –

231 एक शिक्षक वाले स्कूल

12 बिना शिक्षक वाले स्कूल

गरियाबंद –

204 एक शिक्षक वाले स्कूल

13 बिना शिक्षक वाले हैं

प्राइमरी में सबसे ज्यादा 3608 सरप्लस टीचर

3608 प्राइमरी स्कूल

1762 मिडिल स्कूल

192 हाई स्कूल

844 हायर सेकेंडरी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी के चलते 26 जून से स्कूल खुल रहे हैं। प्रदेश में लगभग पांच हजार स्कूल ऐसे है। जहां पूरी पढ़ाई एक शिक्षक के हवाले है। 610 स्कूलों में सिर्फ शिक्षक हैं। कुल अकेले शिक्षक स्कूलों की बात करें तो बस्तर में 428 और कोंडागांव में 417 स्कूल हैं। प्रदेश के हर जिले में एक शिक्षक स्कूल है। बस्तर क्षेत्र सबसे अधिक परेशान है। रायपुर में 27 स्कूल और बिलासपुर में 109 स्कूल एकमात्र शिक्षक पर निर्भर हैं। कबीरधाम और जांजगीर-चांपा के दो जिलों को छोड़कर सभी जिलों में शिक्षक नहीं हैं। बिना शिक्षकों के चल रहे है स्कूल वहीं धमतरी में सबसे अधिक 112 स्कूल बिना शिक्षकों के चल रहे हैं। बिलासपुर में 16 ऐसे स्कूल हैं। यह विसंगति है कि ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी है, लेकिन शहरी इलाकों में स्वीकृत पदों से अधिक शिक्षक हैं। 6406 शिक्षक ऐसे हैं। सरप्लस टीचर्स की ऐसे स्कूलों में पदस्थापना के आदेश दिए गए थे, जहां शिक्षकों की कमी है या शिक्षक हैं ही नहीं। लेकिन अब तक आदेश का पालन नहीं हो सका है। इसी तरह राज्य के बाकी जिलों में भी है। 100 से 200 सरप्लस शिक्षक कहीं-कहीं मिलते हैं। कुछ जिलों में एक शिक्षक और एक शिक्षक नहीं है। रायपुर और महासमुंद में सबसे ज्यादा सरप्लस टीचर जिला 👇🏻 रायपुर - 886 सरप्लस टीचर महासमुंद - 804 सरप्लस टीचर राजनांदगांव 430 सरप्लस टीचर बिलासपुर - 367 सरप्लस टीचर दुर्ग - 264 सरप्लस टीचर जांजगीर-चांपा - 226 सरप्लस टीचर कबीरधाम 220 सरप्लस टीचर बस्तर में सबसे ज्यादा 428 स्कूलों में एकल शिक्षक जिला 👇🏻 बस्तर - 428 एक शिक्षक वाले स्कूल 54 बिना शिक्षक वाले स्कूल कोंडागांव - 417 एक शिक्षक वाले स्कूल 54 बिना शिक्षक वाले स्कूल सुकमा - 306 एक शिक्षक वाले स्कूल 34 बिना शिक्षक वाले स्कूल कोरबा - 341 एक शिक्षक वाले स्कूल 27 बिना शिक्षक वाले स्कूल बलरामपुर - 298 एक शिक्षक वाले स्कूल 32 बिना शिक्षक वाले स्कूल कांकेर - 268 एक शिक्षक वाले स्कूल 19 बिना शिक्षक वाले स्कूल रायगढ़ - 266 एक शिक्षक वाले स्कूल 4 बिना शिक्षक वाले स्कूल महासमुंद - 231 एक शिक्षक वाले स्कूल 12 बिना शिक्षक वाले स्कूल गरियाबंद - 204 एक शिक्षक वाले स्कूल 13 बिना शिक्षक वाले हैं प्राइमरी में सबसे ज्यादा 3608 सरप्लस टीचर 3608 प्राइमरी स्कूल 1762 मिडिल स्कूल 192 हाई स्कूल 844 हायर सेकेंडरी