Friday, November 15, 2024
Homeअन्य खबरेBIG BREAKING: एयरपोर्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप... कलेक्टर- एसपी...

BIG BREAKING: एयरपोर्ट में बम की सूचना से मचा हड़कंप… कलेक्टर- एसपी पहुंचे जांच में…सुरक्षा में सेंध आखिर कैसे…

बिलासपुर। बिलासा देवी चकरभाटा एयरपोर्ट पर कोलकाता जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्लाइट को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद यात्री भयभीत हो गए और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में एयरपोर्ट पहुंची और फ्लाइट की बारीकी से जांच की गई। बम निरोधक दस्ते और तकनीकी विशेषज्ञों ने विमान की पूरी तरह से तलाशी ली। इसके साथ ही, फायर ब्रिगेड और अन्य विभागों की टीम भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद रही।

कड़ी जांच-पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बम की सूचना केवल एक अफवाह थी। फ्लाइट को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित करने के बाद उसे रवाना किया गया। हालांकि, अफवाह के चलते यात्री अब भी तनाव में थे और इस घटना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासा देवी चकरभाटा एयरपोर्ट पर कोलकाता जाने वाली एक फ्लाइट में बम होने की अफवाह से हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फ्लाइट को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद यात्री भयभीत हो गए और एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। जिला प्रशासन और पुलिस की टीम, कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में एयरपोर्ट पहुंची और फ्लाइट की बारीकी से जांच की गई। बम निरोधक दस्ते और तकनीकी विशेषज्ञों ने विमान की पूरी तरह से तलाशी ली। इसके साथ ही, फायर ब्रिगेड और अन्य विभागों की टीम भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौके पर मौजूद रही। कड़ी जांच-पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हुआ कि बम की सूचना केवल एक अफवाह थी। फ्लाइट को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित करने के बाद उसे रवाना किया गया। हालांकि, अफवाह के चलते यात्री अब भी तनाव में थे और इस घटना ने एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।