Tuesday, December 3, 2024
Homeछत्तीसगढ़सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत... सड़क...

सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत… सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी कार… होटल से खाना खाकर लौट रहा था परिवार…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बीती रात एक होटल से खाना खाकर घर वापस जा रहे एक परिवार की कार सकरी मेन रोड पर खड़ी ट्रेलर से जा घुसी। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार मां, बेटी घर की एक सदस्य की मौत हो गई। वहीं कार चालक और अन्य दो लोग घायल है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

हादसे में 3 लोगों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की देर रात की है। सिविल लाईन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा 48 साल, बहन श्रुति शर्मा 19 साल पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया शर्मा 24 साल व अन्य दो को लेकर आई 10 कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खाकर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे।

सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में जा घुसी कार

देर रात शर्मा परिवार खाना खाने के बाद कार में सवार होकर लौट रहे थे। जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी आई और उसकी कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक Rj 14 Gf 2688 से लेफ्ट साइड से जा टकराई।

कानपुर से कुछ दिन पहले ही मायके से आई थी श्रेया 

सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया कि, हादसे मां और दो बेटियों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि, एक बेटी श्रेया शर्मा की शादी कानपुर में हुई। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई थी। जबकि कार चला रहे अंकित और अनुभव को मामूली चोट आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बीती रात एक होटल से खाना खाकर घर वापस जा रहे एक परिवार की कार सकरी मेन रोड पर खड़ी ट्रेलर से जा घुसी। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार में सवार मां, बेटी घर की एक सदस्य की मौत हो गई। वहीं कार चालक और अन्य दो लोग घायल है। मामला सकरी थाना क्षेत्र का है। हादसे में 3 लोगों की मौत मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार की देर रात की है। सिविल लाईन क्षेत्र के शुभम विहार कॉलोनी निवासी अंकित शर्मा अपनी मां प्रीति शर्मा 48 साल, बहन श्रुति शर्मा 19 साल पिता बदरानी शर्मा और घर की एक सदस्य श्रेया शर्मा 24 साल व अन्य दो को लेकर आई 10 कार से चकरभाटा के एक होटल से खाना खाकर पेंड्रीडीह बाईपास होते हुए घर लौट रहे थे। सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में जा घुसी कार देर रात शर्मा परिवार खाना खाने के बाद कार में सवार होकर लौट रहे थे। जैसे ही सकरी मेन रोड़ पर स्थित एसबीआई बैंक के पहुंचा कि कार ड्राइव कर रहे अंकित शर्मा को हल्की झपकी आई और उसकी कार रोड़ पर खड़ी ट्रेलर क्रमांक Rj 14 Gf 2688 से लेफ्ट साइड से जा टकराई। कानपुर से कुछ दिन पहले ही मायके से आई थी श्रेया  सकरी टीआई दामोदर मिश्रा ने बताया कि, हादसे मां और दो बेटियों की मौत हो गई बताया जा रहा है कि, एक बेटी श्रेया शर्मा की शादी कानपुर में हुई। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आई थी। जबकि कार चला रहे अंकित और अनुभव को मामूली चोट आई है।