Saturday, April 19, 2025
Homeअन्य खबरेजीएसटी निरीक्षकों को व्यापारियों ने दी धमकी... कहा: नौकरी खत्म कर दूंगा......

जीएसटी निरीक्षकों को व्यापारियों ने दी धमकी… कहा: नौकरी खत्म कर दूंगा… अभी करता हूं CM साय और ओपी को कॉल… सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो…

जीएसटी विभाग का निरीक्षण अभियान तेज, व्यापारियों से बढ़ा टकराव

व्यापारिक फर्मों की जांच के लिए निरीक्षक तैनात

बिलासपुर। जीएसटी मंत्रालय के आदेश पर फर्म निरीक्षण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत निरीक्षक व्यापारियों के फर्मों की जांच कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे सही तरीके से जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और कानून का पालन कर रहे हैं।

धमकियों का सामना कर रहे निरीक्षक

निरीक्षण अभियान के दौरान कई व्यापारियों के आक्रामक रवैये और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। एक वायरल ऑडियो में उद्योगपति महिला इंस्पेक्टर को मुख्यमंत्री और मंत्री ओपी चौधरी के नाम पर धमकाते सुना गया।

महिला निरीक्षक को नौकरी खत्म करने की धमकी

रायपुर सर्कल 5 की महिला निरीक्षक रितु सोनकर, योगेश कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से जानकारी मांग रही थीं। इसके जवाब में संचालक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह उनकी नौकरी खत्म करा देगा।

AUD-20240628-WA0390

सर्कल 6 के निरीक्षक को मिली गंभीर धमकी

सर्कल 6 के निरीक्षक होमेश वर्मा को जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के संचालक राहुल शर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें उठवा कर फेंकवा देगा। इस घटना का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विभाग कर रहा सख्त कार्रवाई की तैयारी

इन घटनाओं के वायरल ऑडियो से जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग ने धमकियों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है।

इस ऑडियो की पुष्टि RAJDHANIGNEWS वेब पोर्टल नहीं करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

जीएसटी विभाग का निरीक्षण अभियान तेज, व्यापारियों से बढ़ा टकराव व्यापारिक फर्मों की जांच के लिए निरीक्षक तैनात बिलासपुर। जीएसटी मंत्रालय के आदेश पर फर्म निरीक्षण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत निरीक्षक व्यापारियों के फर्मों की जांच कर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे सही तरीके से जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और कानून का पालन कर रहे हैं। धमकियों का सामना कर रहे निरीक्षक निरीक्षण अभियान के दौरान कई व्यापारियों के आक्रामक रवैये और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। एक वायरल ऑडियो में उद्योगपति महिला इंस्पेक्टर को मुख्यमंत्री और मंत्री ओपी चौधरी के नाम पर धमकाते सुना गया। https://youtu.be/eHuZDGRp8p4?si=Uj0pFNmHRzP0fZ5k महिला निरीक्षक को नौकरी खत्म करने की धमकी रायपुर सर्कल 5 की महिला निरीक्षक रितु सोनकर, योगेश कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के संचालक से जानकारी मांग रही थीं। इसके जवाब में संचालक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वह उनकी नौकरी खत्म करा देगा। AUD-20240628-WA0390 सर्कल 6 के निरीक्षक को मिली गंभीर धमकी सर्कल 6 के निरीक्षक होमेश वर्मा को जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के संचालक राहुल शर्मा ने धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें उठवा कर फेंकवा देगा। इस घटना का ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विभाग कर रहा सख्त कार्रवाई की तैयारी इन घटनाओं के वायरल ऑडियो से जीएसटी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं। विभाग ने धमकियों को गंभीरता से लेते हुए ऐसे व्यापारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है। इस ऑडियो की पुष्टि RAJDHANIGNEWS वेब पोर्टल नहीं करती है।