RAJDHANIGNEWS बिलासपुर। यातायात नियमों के पालन के लिए आम लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए इन दिनों जिले में लगातार “यातायात की पाठशाला” आयोजित कर विभिन्न स्तरों पर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज शैक्षणिक संस्थाओं के अंतर्गत आज रीसेंट फलोदी हायर सेकेंडरी स्कूल, मंगला में यातायात डी0एस0पी0 संजय साहू ने अपनी टीम सब इंस्पेक्टर श्री उमा शंकर पांडे,आरक्षक रोशन एवं भुनेश्वर के साथ स्कूल में यातायात की पाठशाला आयोजित की।
यातायात की पाठशाला में डीएसपी संजय साहू द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि- हम बहुत छोटी छोटी सावधानी बरतें तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटना से हमेशा दूर रहेंगे तथा कभी भी नाबालिग छात्र को वाहन को चलाने की सीख ना देवे ,ना वाहन चलाने देवे ।
कार्यक्रम के अंत में समस्त छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों को निष्ठा से पालन की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में लगभग 750 छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहे, यातायात पुलिस की यह मुहिम अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में भी जारी रहेगा।