कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिसमें कुल 12 लोग सवार थे। हादसे में दो बच्चों और तीन महिलाओं समेत पांच लोग लापता हो गए हैं।
घटना उस समय हुई जब सक्ती जिले के ग्राम रेडा से ये सभी लोग कोरबा के मुकुंदपुर में आयोजित एक छठी कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बमड़वारानी जर्वे के पास वाहन नहर में पलट गया।
घटना के बाद पांच लोगों ने तैरकर किसी तरह अपनी जान बचाई, जबकि बाकी पांच लोग तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य तेजी से जारी है। अब तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची है। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल, लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद पिकअप सवार ड्राइवर मौके से फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।