कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाईवे 30 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बेंगलुरू से प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार पुलिया से टकरा गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना फरसगांव थाना क्षेत्र के बड़े मोड़ के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से फरसगांव अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, एक्सयूवी कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और धार्मिक यात्रा के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है, जबकि परिवार पर गम का साया छा गया है।