दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
फागुन मेले से लौटते वक्त हुआ हादसा
घटना उस वक्त हुई जब कुछ ग्रामीण फागुन मेला देखने जा रहे थे और कुछ वापस लौट रहे थे। बचेली-दंतेवाड़ा सड़क पर उनकी बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।
मौके पर जुटी भीड़, पुलिस और एंबुलेंस को दी गई सूचना
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार बताई जा रही है।