Friday, April 18, 2025
Homeअन्य खबरेदंतैल हाथी के हमले से 2 सगे भाइयों की मौत... हमले से...

दंतैल हाथी के हमले से 2 सगे भाइयों की मौत… हमले से पहले मकान को पहुंचाया नुकसान… 6 महीने से है इलाके में हाथियों का आतंक…

जशपुर। जशपुर जिले में शुक्रवार देर रात दंतैल हाथी ने दो सगे भाई को कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा। घटना तपकरा फॉरेस्ट रेंज के केरसई गांव की है।

पहले मकान को पहुंचाया नुकसान

बताया जा रहा है कि हाथी ने पहले मकानों को तोड़ना शुरू किया। जिसकी आवाज सुनकर बड़ा भाई कोकड़े (45 वर्ष) बाहर आने लगा तो दंतैल हाथी ने उसे सूंड में लपेट कर पटक दिया। इसके बाद छोटा भाई राम साय (43 वर्ष) अपने भाई को बचाने की कोशिश कर रहा था। तो हाथी ने उसे पैरों से कुचलकर मार डाला।

सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की कर रहे मांग

परिजन ने बताया कि घर में कमाने वाले ये दो ही लोग थे। दोनों भाइयों की मौत के बाद अब उनके घरों में रोजी-रोटी को लेकर समस्या पैदा हो गई है। इसीलिए वे सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

इलाके में करीब 6 महीने से घूम रहा हाथियों का झुंड

जशपुर DFO जितेंद्र उपाध्याय भी सूचना पर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि तपकरा वन परिक्षेत्र में लगभग 6 महीने से हाथियों का झुंड घूम रहा है। अभी 9 लोनर हाथी क्षेत्र में हैं। सभी की निगरानी वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम कर रही है।

जंगल में घर बनाकर रह रहे लोगों को सामुदायिक भवन में जा रहा शिफ्ट

DFO ने बताया कि 2 भाइयों की मौत के बाद टीम पहुंची थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जंगल में घर बनाकर रहने वालों को वहां से निकलकर सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

जशपुर। जशपुर जिले में शुक्रवार देर रात दंतैल हाथी ने दो सगे भाई को कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना पाकर वन अमला मौके पर पहुंचा। घटना तपकरा फॉरेस्ट रेंज के केरसई गांव की है। पहले मकान को पहुंचाया नुकसान बताया जा रहा है कि हाथी ने पहले मकानों को तोड़ना शुरू किया। जिसकी आवाज सुनकर बड़ा भाई कोकड़े (45 वर्ष) बाहर आने लगा तो दंतैल हाथी ने उसे सूंड में लपेट कर पटक दिया। इसके बाद छोटा भाई राम साय (43 वर्ष) अपने भाई को बचाने की कोशिश कर रहा था। तो हाथी ने उसे पैरों से कुचलकर मार डाला। सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की कर रहे मांग परिजन ने बताया कि घर में कमाने वाले ये दो ही लोग थे। दोनों भाइयों की मौत के बाद अब उनके घरों में रोजी-रोटी को लेकर समस्या पैदा हो गई है। इसीलिए वे सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इलाके में करीब 6 महीने से घूम रहा हाथियों का झुंड जशपुर DFO जितेंद्र उपाध्याय भी सूचना पर घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने बताया कि तपकरा वन परिक्षेत्र में लगभग 6 महीने से हाथियों का झुंड घूम रहा है। अभी 9 लोनर हाथी क्षेत्र में हैं। सभी की निगरानी वन विभाग और हाथी मित्र दल की टीम कर रही है। जंगल में घर बनाकर रह रहे लोगों को सामुदायिक भवन में जा रहा शिफ्ट DFO ने बताया कि 2 भाइयों की मौत के बाद टीम पहुंची थी। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जा रही है। जंगल में घर बनाकर रहने वालों को वहां से निकलकर सामुदायिक भवन में शिफ्ट किया जा रहा है।