Friday, February 7, 2025
Homeअन्य खबरेनगरीय निकाय चुनाव: जिले में दूसरे दिन भी खाता नहीं खुला, नामांकन...

नगरीय निकाय चुनाव: जिले में दूसरे दिन भी खाता नहीं खुला, नामांकन की धीमी शुरुआत, 11 फरवरी को वोटिंग, 15 फरवरी को नतीजों का ऐलान….

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव: नामांकन प्रक्रिया जारी, दूसरे दिन रायपुर जिले में 8 फॉर्म जमा/

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। आज दूसरे दिन रायपुर जिले में कुल 8 नामांकन फॉर्म जमा हुए। हालांकि, रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों में दूसरे दिन भी कोई नामांकन दर्ज नहीं हुआ है। यह प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू होकर 28 जनवरी तक चलेगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तय की गई है। मतदान 11 फरवरी को होगा और नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

आरंग, तिल्दा और अन्य क्षेत्रों में धीमी शुरुआत

नगर पालिका परिषद आरंग के 17 वार्डों में अब तक एक भी नामांकन फॉर्म जमा नहीं हुआ है, जबकि गोबरा नवापारा के 21 वार्डों में 7 पार्षद और 1 अध्यक्ष के लिए नामांकन दर्ज हुआ है। तिल्दा में 3 नामांकन जमा हुए हैं। मंदिर हसौद, अभनपुर, माना कैंप, खरोरा, समोदा और चंदखुरी में अब तक कोई नामांकन नहीं हुआ है।

निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शेड्यूल

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनावों की अधिसूचना के तहत 20 जनवरी से आचार संहिता लागू हो गई है। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 से 28 जनवरी तक चलेगी, जबकि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 27 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेगा। पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे और नतीजे क्रमशः 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव

इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे, जिनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर शामिल हैं। इसके अलावा, 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव होने हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के लाखों पदों पर वोटिंग होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts