Thursday, December 12, 2024
Homeअन्य खबरेबिलासपुर जिले में मवेशियों में होगा FMD का मिशन मोड में टीकाकरण...

बिलासपुर जिले में मवेशियों में होगा FMD का मिशन मोड में टीकाकरण…

बिलासपुर। गौ वेशीय एवं भैंस वेशीय पशुओं में खुरहा चपका (FMD) से बचाव हेतु सघन टीकाकरण अभियान 15 अगस्त 2024 से 30.09.2024 तक जिले के समस्त ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतू संयुक्त संचालक डॉक्टर जी एस एस तंवर द्वारा टीकाकरण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उपलब्ध कराए गए टीका द्रव्य

खुरहा चपका टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र पिल्ले में बताया कि जिले के समस्त गौ वंशीय और भैंस वंशीय पशुओं में शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य किया जाना है। टीकाकरण के पूर्व कृमिनाशक दवा पान कराया गया है, जिससे पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके। जिले के समस्त अधीनस्थ संस्थाओं को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

जिले में बना कंट्रोल रूम

जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। तथा प्रत्येक विकास खंड में विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में टीकाकरण हेतु अलग-अलग टीकाकरण दल का गठन किया गया है। तथा जिले में संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट द्वारा भी टीकाकरण में सहयोग लिया जाएगा। टीकाकरण कार्य का भारत पशुधन पोर्टल में प्रविष्टि भी किया जाएगा। जिस हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है

2025 में खुरहा मुक्त करने का लक्ष्य

विभाग का लक्ष्य है की 2025 तक जिले में सारे मवेशियों में से खुरहा को खत्म किया जाए। इस लक्ष्य को लेकर बड़े कदम विभाग के द्वारा उठाए जा रहे हैं। खुरहा मुक्त 2025 के संकल्प को लेकर टीकाकरण का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर किया जा रहा है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। गौ वेशीय एवं भैंस वेशीय पशुओं में खुरहा चपका (FMD) से बचाव हेतु सघन टीकाकरण अभियान 15 अगस्त 2024 से 30.09.2024 तक जिले के समस्त ग्रामों में शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाना है। योजना के सफल क्रियान्वयन हेतू संयुक्त संचालक डॉक्टर जी एस एस तंवर द्वारा टीकाकरण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उपलब्ध कराए गए टीका द्रव्य खुरहा चपका टीकाकरण अभियान के संबंध में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र पिल्ले में बताया कि जिले के समस्त गौ वंशीय और भैंस वंशीय पशुओं में शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य किया जाना है। टीकाकरण के पूर्व कृमिनाशक दवा पान कराया गया है, जिससे पशुओं में प्रतिरोधक क्षमता का विकास हो सके। जिले के समस्त अधीनस्थ संस्थाओं को पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध कराए जा चुके हैं। जिले में बना कंट्रोल रूम जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। तथा प्रत्येक विकास खंड में विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिले में टीकाकरण हेतु अलग-अलग टीकाकरण दल का गठन किया गया है। तथा जिले में संचालित मोबाइल वेटरनरी यूनिट द्वारा भी टीकाकरण में सहयोग लिया जाएगा। टीकाकरण कार्य का भारत पशुधन पोर्टल में प्रविष्टि भी किया जाएगा। जिस हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है 2025 में खुरहा मुक्त करने का लक्ष्य विभाग का लक्ष्य है की 2025 तक जिले में सारे मवेशियों में से खुरहा को खत्म किया जाए। इस लक्ष्य को लेकर बड़े कदम विभाग के द्वारा उठाए जा रहे हैं। खुरहा मुक्त 2025 के संकल्प को लेकर टीकाकरण का प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर किया जा रहा है