Monday, April 28, 2025
Homeअन्य खबरेग्राम गुड़ी में नशामुक्ति अभियान को villagers का मिला जोरदार समर्थन, सीपत...

ग्राम गुड़ी में नशामुक्ति अभियान को villagers का मिला जोरदार समर्थन, सीपत पुलिस की पहल लाई सकारात्मक बदलाव…

बिलासपुर। बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में नशामुक्त समाज की कल्पना को साकार करने की दिशा में एक नई चेतना का संचार हुआ है। ग्राम पंचायत गुड़ी में रविवार को पीपल चौक पर आयोजित सभा में सैकड़ों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं और महिलाओं ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की। सभी ने संकल्प लिया कि अपने गांव को नशामुक्त बनाएंगे और शराब पीने तथा बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराएंगे।

सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं और महिलाओं का यह संगठित प्रयास निश्चित ही समाज में शांति और सद्भाव का माहौल बनाएगा। उन्होंने कहा कि नशा आज सिर्फ गांवों ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। समाज को नशामुक्त बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा।

सभा में ग्राम सरपंच दुर्गा साहू ने कहा कि नशा घर-परिवार का सुख-चैन छीन लेता है। उन्होंने अपील की कि यदि कोई मोहल्ले या गांव में शराब पीता या बेचता नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। वहीं उपसरपंच विजय लास्कर ने कहा कि नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करना हम सबका सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा, “नशा न करें और न ही किसी को करने दें।”

कार्यक्रम के दौरान प्रेमलता साहू, जमुना बाई साहू, केतकी राजहंस, युवराज सिंह, विजय लास्कर, हीरालाल साहू, दीपक सिंह क्षत्री, श्रवण बिंझवार, विजय लक्ष्मी, रामप्रसाद, गीता बाई साहू, सती साहू, पूजा लोनिया, सुरेखा यादव, बिंदराम साहू, मनोज बिंझवार, नंदिनी साहू, हीरामणी सूर्यवंशी, पार्वती साहू, जेठिया बिंझवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

बिलासपुर। बिलासपुर के सीपत क्षेत्र में नशामुक्त समाज की कल्पना को साकार करने की दिशा में एक नई चेतना का संचार हुआ है। ग्राम पंचायत गुड़ी में रविवार को पीपल चौक पर आयोजित सभा में सैकड़ों ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, युवाओं और महिलाओं ने एकजुट होकर नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की। सभी ने संकल्प लिया कि अपने गांव को नशामुक्त बनाएंगे और शराब पीने तथा बेचने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराएंगे। सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं और महिलाओं का यह संगठित प्रयास निश्चित ही समाज में शांति और सद्भाव का माहौल बनाएगा। उन्होंने कहा कि नशा आज सिर्फ गांवों ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए एक गंभीर समस्या बन चुका है। समाज को नशामुक्त बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आना होगा। सभा में ग्राम सरपंच दुर्गा साहू ने कहा कि नशा घर-परिवार का सुख-चैन छीन लेता है। उन्होंने अपील की कि यदि कोई मोहल्ले या गांव में शराब पीता या बेचता नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। वहीं उपसरपंच विजय लास्कर ने कहा कि नशे जैसी बुराई को जड़ से खत्म करना हम सबका सामूहिक दायित्व है। उन्होंने कहा, “नशा न करें और न ही किसी को करने दें।” कार्यक्रम के दौरान प्रेमलता साहू, जमुना बाई साहू, केतकी राजहंस, युवराज सिंह, विजय लास्कर, हीरालाल साहू, दीपक सिंह क्षत्री, श्रवण बिंझवार, विजय लक्ष्मी, रामप्रसाद, गीता बाई साहू, सती साहू, पूजा लोनिया, सुरेखा यादव, बिंदराम साहू, मनोज बिंझवार, नंदिनी साहू, हीरामणी सूर्यवंशी, पार्वती साहू, जेठिया बिंझवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।