राजधानी G न्यूज बिलासपुर। जरहभाटा स्थित जेपी वर्मा महाविद्यालय के खेल मैदान पर हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अब इस मैदान को ट्रस्टी ने अपने कब्जे में ले लिया है। जिसे लेकर आज विश्वास पैनल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव।
छात्र छात्राओं ने कलेक्टर से मांग की कि जेपी वर्मा खेल मैदान परिसर विवाद पर उच्च न्यायालय ने फैसला ट्रस्टी के पक्ष में सुनाया है। जिसके पश्चात महाविद्यालय का खेल मैदान पर ट्रस्टी का कब्जा हो गया है। महाविद्यालय के खेल मैदान पर ट्रस्टी का कब्जा होने के पश्चात छात्रों के पास खेल कूद के लिए कोई मैदान अब नही रहा।
जिसे लेकर विश्वास पैनल के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शैलेंद्र यादव और छात्र नेता विकास यादव ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि ट्रस्टी को सरकार द्वारा उचित मुआवजा प्रदान कर उक्त खेल मैदान को महाविद्यालय को पुनः सोप दी जाय ताकि खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले अन्यथा प्रतिभावान खिलाड़ी प्रतिभा होने के वावजूद भी खेल मैदान न होने की वजह से खेल में पिछड़ जायेंगे और उनका भविष्य खराब हो जायेगा, जिसमे रंजीत यादव विक्की यादव लक्की चेलकर उमैर खान अंकितकांत अभय ध्रुव रवि यादव अक्षय कुमार शुभम आदि उपस्थित रहे हैं।