बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में बाघ का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन से खेत-खलिहानों में बेधड़क घूम रहे इस खूंखार बाघ ने अब एक गाय को अपना निवाला बना लिया है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तखतपुर इलाके में बाघ ने गाय का शिकार किया है।
किसान पर कर चुका है हमला, अब तक आज़ाद घूम रहा बाघ
गौरतलब है कि इसी बाघ ने कुछ दिन पहले खेत में पानी डालने गए एक किसान पर भी जानलेवा हमला किया था। हालांकि, ग्रामीणों के शोर मचाने से किसान की जान बच गई थी, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बावजूद वन विभाग की टीम अब तक इस बाघ को पकड़ने में नाकाम रही है।
कुआं के खार में सक्रिय बाघ, ग्रामीणों में भय का माहौल
ग्रामीणों का कहना है कि बाघ तखतपुर के कुआं के खार इलाके में लगातार घूम रहा है और शिकार की तलाश में है। दिन में भी उसके देखे जाने की खबरें आ रही हैं, जिससे लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। वन विभाग का रेस्क्यू ऑपरेशन अब तक कोई खास असर नहीं दिखा सका है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश भी बढ़ रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द बाघ को पकड़ने की मांग की है ताकि वे फिर से सुरक्षित जीवन जी सकें।