सूरजपुर: मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार/
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ग्राम पिऊरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली बात पर गुस्साए एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में आरोपी उदयराज ने अपनी पत्नी लीलावती पर लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के दौरान जब बेटे और भतीजे ने घायल महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उन्हें धमकाकर रोक दिया। महिला रातभर तड़पती रही और सुबह उसकी मौत हो गई। परिजनों की मदद करने की कोशिश को आरोपी ने लगातार धमकियों से नाकाम कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी उदयराज को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना पारिवारिक कलह और गुस्से की खतरनाक परिणीति का उदाहरण है।