तोखन साहू ने दिए छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल विस्तार के संकेत/
बिलासपुर। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने छत्तीसगढ़ में मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिलासपुर में कहा कि अमर अग्रवाल को मंत्री बनाया जा सकता है। साहू ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन शानदार है और प्रदेश की सरकार बेहतरीन काम कर रही है।
भक्त माता कर्मा पर डाक टिकट जारी करने को बताया ऐतिहासिक फैसला
तोखन साहू ने भक्त माता कर्मा पर डाक टिकट जारी करने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि देशभर से इस मांग को लेकर समर्थन मिला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मात्र 15 दिनों में यह डाक टिकट जारी हुआ। भूपेश बघेल पर पलटवार, भ्रष्टाचार के लगाए आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उन्होंने भूपेश बघेल पर जनता को ठगने और पांच साल के कार्यकाल में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
निकाय चुनाव समय पर कराने का भरोसा
प्रदेश में निकाय चुनाव पर तोखन साहू ने कहा कि सभी चुनाव समय सीमा में होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि स्थानीय चुनावों में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहेगा।
बिहार और NDA सरकार पर दिया बयान
बिहार को लेकर तोखन साहू ने कहा कि विपक्षी दल मध्यावधि चुनाव को लेकर मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि NDA की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
पत्रकार हत्या पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन
बीजापुर में पत्रकार हत्या की घटना पर तोखन साहू ने दुख जताते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
भूपेश बघेल के नेतृत्व पर सवाल
तोखन साहू ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपनी पार्टी के नेताओं का सम्मान नहीं किया। ढाई-ढाई साल के सत्ता बंटवारे की घोषणा का पालन नहीं हुआ। उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता अब उनकी असलियत समझ चुकी है।