यंग सुन्नी क्लब द्वारा तैयबा चौक में रमजान मुबारक के 23 वे रोज इफ्तार में पूरे देश एवम प्रदेश के लिए अमन चैन खुशहाली की दुआ की गई इस इफ्तार पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग के अमीन मेमन जी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय जी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक जी बड़े भाई अकबर खान जी, तय्यब हुसैन जी, समीर अहमद बबला भाई जावेद मेमन जी सुन्नी हुसैनी मस्जिद के इमाम साहब जनाब जहीर आगा साहब , अफजाल अहमद जी, खालिद खान जी, रिज़वान खान जी,सहित हजारों की संख्या में रोजेदार मौजूद रहे।