Tuesday, March 18, 2025
Homeअपराधपत्थर से कुचलकर युवक की हत्या? तालाब किनारे मिला शव, सिर पर...

पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या? तालाब किनारे मिला शव, सिर पर गहरे जख्म, जांच में जुटी पुलिस…

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बनेकेला में आज सुबह एक 35 वर्षीय युवक फागुलाल राठिया का शव तालाब किनारे बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर पत्थर से वार के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है, वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Posts

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बनेकेला में आज सुबह एक 35 वर्षीय युवक फागुलाल राठिया का शव तालाब किनारे बरामद हुआ, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में मृतक के सिर पर पत्थर से वार के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है, वहीं पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।